
नमस्ते,
मेरा नाम नीता पंडया है | मैं इस विद्यालय के साथ १ जून, २०१५ से जुडी हुई हूँ | मेरी योग्यता M.Com.,B.ed, B.A (HINDI ) हैं | अध्यापक बनना मेरा सपना था | मुझे सीखना और सिखाना अच्छा लगता है | मैं आज भी पढ़ रही हूँ | यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें हर दिन कुछ नया सीखने को मिलता है | शायद इसलिए मुझे यह क्षेत्र अच्छा लगता है | यह मेरी सपनों की पाठशाला है | इस पाठशाला के छात्रों को सिखाने का मौका मुझे मिला इससे में बहुत गर्व महसूस करती हूँ | इस पाठशाला में आकर मुझे ऐसा लगता है कि मैं विद्या के सागर में आ गई हूँ | हमें अपने मन से कार्य करने का अवकाश मिलता है | इसके कारण हम अपने छात्रों को एक नई दिशा कि ओर ले जा सकते हैं | छात्रों को भी पूरी स्वतंत्रता दी जाती है, कि वह अपने विचारों को खुले मन से रख सकते हैं | मैं पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ छात्रों को सिखाने का पूरा प्रयास करुँगी |
मेरा नाम नीता पंडया है | मैं इस विद्यालय के साथ १ जून, २०१५ से जुडी हुई हूँ | मेरी योग्यता M.Com.,B.ed, B.A (HINDI ) हैं | अध्यापक बनना मेरा सपना था | मुझे सीखना और सिखाना अच्छा लगता है | मैं आज भी पढ़ रही हूँ | यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें हर दिन कुछ नया सीखने को मिलता है | शायद इसलिए मुझे यह क्षेत्र अच्छा लगता है | यह मेरी सपनों की पाठशाला है | इस पाठशाला के छात्रों को सिखाने का मौका मुझे मिला इससे में बहुत गर्व महसूस करती हूँ | इस पाठशाला में आकर मुझे ऐसा लगता है कि मैं विद्या के सागर में आ गई हूँ | हमें अपने मन से कार्य करने का अवकाश मिलता है | इसके कारण हम अपने छात्रों को एक नई दिशा कि ओर ले जा सकते हैं | छात्रों को भी पूरी स्वतंत्रता दी जाती है, कि वह अपने विचारों को खुले मन से रख सकते हैं | मैं पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ छात्रों को सिखाने का पूरा प्रयास करुँगी |